
मुरी: बांसारूली पंचायत अंतर्गत जामनीटांड गांव में आज की भोर लगभग सवा चार बजे सुधीर महतो का मिट्टी का घर ढह गया. सौभाग्यवश, घटना के समय घर में कोई नहीं सोया था. इस कारण कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई. गांव में बीते दिन से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही थी. लेकिन बुधवार की रात तेज बारिश हुई, जिससे मिट्टी का कमजोर घर दबाव नहीं झेल सका और धराशायी हो गया.
सुधीर महतो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं. घटना की सूचना उन्होंने पूर्व मुखिया को दी है. हालांकि वर्तमान मुखिया को कई बार फोन करने की कोशिश की गई, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो सका. परिवार को अब प्रशासन या पंचायत से किसी मदद की उम्मीद है. गांव में ऐसे कई पुराने और कच्चे मकान हैं जो लगातार बारिश के चलते खतरे में हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवार की सुनिश्चित होगी सुरक्षा : उपायुक्त