
आदित्यपुर: आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत नीति आयोग की टीम गम्हरिया प्रखंड के दौरे पर है. इस दौरान बुधवार को नीति आयोग की टीम ने आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान टीम ने स्थानीय उद्योग, तकनीकी संस्थानों और जिला प्रशासन के साथ हुए एमओयू के तहत संचालित तकनीकी कोर्सों की जानकारी प्राप्त की.
निरीक्षण का उद्देश्य और टीम का स्वागत
निरीक्षण के दौरान सरायकेला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ल ने टीम का स्वागत किया और स्थानीय ऑटो क्लस्टर की महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराया. उपायुक्त ने बताया कि तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाल ही में सरायकेला जिला प्रशासन, स्थानीय उद्योग और अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किए गए थे. इस एमओयू का उद्देश्य छात्रों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करना है.
तकनीकी शिक्षा और रोजगार के अवसर
उपायुक्त रविशंकर शुक्ल ने बताया कि इस एमओयू के तहत स्थानीय तकनीकी संस्थानों में छात्रों को उच्चतम स्तर की तकनीकी शिक्षा दी जा रही है, ताकि वे स्थानीय उद्योगों में काम करने के योग्य बन सकें. इसके अलावा, छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान रोजगार के अवसर भी दिए जाएंगे, ताकि वे अपने कौशल का सही उपयोग कर सकें.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: नोवामुंडी कॉलेज में नई शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला, बदलाव की दिशा पर चर्चा