
पोटका: पूर्वी सिंहभूम जिले में पशुपालन विभाग से जुड़े पराभेट और पायलट कर्मियों ने शनिवार को अपने लंबित मानदेय भुगतान को लेकर एक दिवसीय हड़ताल की. इस दौरान कर्मियों ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा और चेतावनी दी कि यदि 1 अगस्त तक उनका तीन महीने का बकाया भुगतान नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
हड़ताल में शामिल कर्मियों ने बताया कि उन्हें 31 जुलाई 2025 के बाद से कोई मानदेय नहीं मिला है. जब वे रांची कार्यालय पहुंचे तो वहां से जवाब मिला कि राज्य सरकार की ओर से राशि नहीं आई है. इससे उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा. कर्मियों ने इसे गंभीर अनदेखी बताया और कहा कि लगातार काम करने के बावजूद सरकार उनके मानदेय को प्राथमिकता नहीं दे रही है.
कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो हड़ताल से पशु चिकित्सा सेवा पर असर पड़ेगा. खासकर एनएच सड़क हादसों में घायल जानवरों और ग्रामीण किसानों के पशुओं का समय पर इलाज नहीं हो पाएगा.
पराभेट और पायलटों ने साफ किया कि यदि सरकार 1 अगस्त तक भुगतान नहीं करती है, तो वे अनिश्चितकालीन कार्यविरति पर चले जाएंगे. इस आंदोलन में मुख्य रूप से सपन कुमार हांसदा, रविंद्रनाथ प्रामाणिक, पद्भलोचन सिंह सरदार, मंटू महतो, अमित मित्रा, रामकृष्ण मंडल और छोटेलाल मंडल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :
Deoghar: कांवर यात्रा के दौरान बवाल, नदी में भिड़े श्रद्धालु और फोटोग्राफर – देखें Video