
पॉश इलाके में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, हथियारों का जखीरा बरामद
पटना : पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कई हत्याकांड सहित बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में दर्ज डेढ़ दर्जन से अधिक मामलों में वांटेड अपराधी रोशन शर्मा उर्फ कुमार को गिरफ्तारी के दौरान घायल कर दिया गया. घटना तब हुई जब शर्मा ने पुलिस कस्टडी में सिपाही का हथियार छीनकर भागने का प्रयास किया, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की. गोली उसके पैर में लगी है.
जहानाबाद से किया गया था गिरफ्तार
जहानाबाद से गिरफ्तार किए गए रोशन शर्मा को पटना लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उसने फुलवारीशरीफ के इलाकों में छिपे हथियारों की जानकारी दी . शर्मा की निशानदेही पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने फुलवारीशरीफ के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से अवैध हथियार व गोला-बारूद बरामद किए गए.
हथियार छीना फिर भागने का प्रयास
वहीं रोशन शर्मा को बरामदगी स्थल पर ले जाते समय उसने पुलिसकर्मी का हथियार छीनने की कोशिश की. पुलिस ने उसे रुकने के लिए चेतावनी दी, लेकिन उसके आक्रामक रवैये के कारण आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी. गोली उसके पैर में लगी. उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
हत्या, अपहरण, डकैती मामले में वांटेड
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में डकैती, हत्या और अपहरण सहित 15 से अधिक मामलों में रोशन शर्मा वांटेड है. पुलिस बैरिया बस स्टैंड के पास एक बस चालक की हत्या (हालिया दिनों में) और अन्य संगीन मामलों की जांच कर रही है.
पटना एसएसपी ने की घटना की पुष्टि
पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रोशन शर्मा एक खतरनाक अपराधी है, जो पुलिस को चकमा देने में माहिर है. उसने हथियार छीनकर हमले की कोशिश की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई अनिवार्य थी. पुलिस फुलवारीशरीफ से बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच कर रही है, ताकि अन्य मामलों में उसकी भूमिका पता चल सके.
उन्होंने बताया कि रोशन शर्मा को उसके सहयोगी अपराधी की तलाश में उसका ठिकाना बताने के लिए फुलवारी शरीफ इलाके में लाया गया था, जहां सुनसान इलाके में कुरकुरी रोड में पेशाब करने का बहाना बनाकर उतरा और हथियार छीनने का प्रयास किया. पुलिस ने इस दौरान उसे गोली मार दी.
कई मामलों के सुलझने की उम्मीद
एसएसपी ने बताया कि बरामद हथियारों से अन्य हत्याकांडों में संलिप्तता की जांच की जा रही है. घटना पटना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है, लेकिन यह भी इंगित करती है कि बैरिया जैसे इलाकों में अपराधी नेटवर्क की पैठ गहरी है. शर्मा की गिरफ्तारी और हाफ एनकाउंटर से संभवत पुलिस को कई पेंचदार मामलों को सुलझाने में मदद मिलेगी.
बिहार में ऑपरेशन लंगड़ा
बिहार में बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा शुरू किया है. इस अभियान के तहत पुलिस कई जिलों में कुख्यात अपराधियों को पैर में गोली मार चुकी है. इसका मकसद अपराधियों में खौफ पैदा करना और दोबारा अपराध करने से रोकना है.