
जमशेदपुर: जुस्को स्कूल साउथ पार्क ने कक्षा 11 के नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया. कदमा स्थित कूडी मोहंती सभागार में संपन्न इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को विद्यालय की शैक्षणिक संरचना, नियमों और अपेक्षाओं से अवगत कराना था. साथ ही, यह उन्हें भविष्य में मिलने वाले अवसरों की जानकारी प्रदान करने के लिए भी आयोजित किया गया.
समग्र विकास की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या मिली सिन्हा के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने छात्रों को समग्र शिक्षा के महत्व को समझाते हुए विद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है.
इसके पश्चात वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों ने स्वयं का परिचय दिया और विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से संवाद स्थापित किया.
इस आयोजन के माध्यम से जुस्को स्कूल साउथ पार्क ने एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया कि वह विद्यार्थियों को एक पोषित और प्रेरणादायक शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: खेल, अनुशासन और नेतृत्व की अनूठी मिसाल, लोयोला स्कूल में विशेष आयोजन