
जमशेदपुर: ईद के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया है. इस सिलसिले में रविवार को जिले के विभिन्न शहरी थानों में पुलिस बल और सीआरपीएफ जवानों के साथ पैदल मार्च किया गया. यह मार्च शहर के प्रमुख इलाकों जैसे मानगो, उलीडीह, आजादनगर, कदमा, बिष्टुपुर और सोनारी में आयोजित किया गया.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी दी कि आगामी ईद और सरहुल पर्व को लेकर जिले में सीआरपीएफ की एक कंपनी तैनात की गई है. रविवार को पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर यह पैदल मार्च किया. इसके साथ ही, ईद के मौके पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान लगातार गश्त करते रहेंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
सिटी एसपी ने बताया कि जिले की पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और अपील की कि कोई भी भ्रामक तस्वीर या वीडियो वायरल न करें. यदि किसी प्रकार की संदेहास्पद गतिविधि या अफवाह सुनाई दे, तो नागरिक तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर इसकी सूचना दें.
सुरक्षा के उपायों को लेकर प्रशासन की सख्त निगरानी
इस बार प्रशासन ने सुरक्षा के सभी उपायों को सुनिश्चित किया है ताकि ईद के मौके पर कोई अप्रिय घटना न हो. पुलिस और सीआरपीएफ के जवान पूरी तन्मयता के साथ गश्त करेंगे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बसंती दुर्गा पूजा समिति का पंडाल उद्घाटन, विधायक ने दी शुभकामनाएं