
मधुबनी: मधुबनी जिले के मधवापुर-पुपरी एनएच 527सी पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. पीरौखर रातो नदी पुल के समीप पुलिस की डायल 112 वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सिंगयाही पुपरी गांव निवासी 22 वर्षीय फेंकन मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक पर सवार 10 वर्षीय सचिन गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे ग्रामीणों ने तत्काल सीएचसी ले जाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
शराब तस्करी का पीछा या लापरवाही?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस की गाड़ी एक शराब लदी बाइक का पीछा कर रही थी. इसी दौरान बेकाबू वाहन ने निर्दोष लोगों की बाइक में टक्कर मार दी. घटना के बाद पुलिस जवान मौके से फरार हो गए, जिससे आक्रोश और बढ़ गया.
सड़क जाम और पथराव, तीन घंटे तक जाम रहा एनएच
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में उबाल आ गया. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुटे और एनएच 527सी को पूरी तरह जाम कर दिया. लगभग तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. मौके पर जब मधवापुर और साहरघाट पुलिस पहुंची, तो गुस्साए ग्रामीणों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
जिम्मेदारी तय होगी या फिर मामला दबा दिया जाएगा?
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिजनों को समुचित मुआवजा दिया जाए. वहीं, यह भी सवाल उठता है कि क्या शराब तस्करी के नाम पर निर्दोषों की जान लेना उचित है? पुलिस की जिम्मेदारी तय होगी या यह मामला भी लंबी जांच और फाइलों में दफन होकर रह जाएगा?
शांति बहाली की कोशिश, पर गुस्सा कायम
पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. परिजन और ग्रामीण प्रशासन से ठोस आश्वासन की मांग पर अड़े हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में तनाव बना हुआ था और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ें : FASTag को लेकर अब नहीं चलेगी लापरवाही, NHAI ने उठाया बड़ा कदम – नियम तोड़ा तो सीधे होंगे ब्लैकलिस्ट!