
पोटका: पोटका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ामपुट (पोटका-2) में प्रधानाध्यापक अनुपम कुमार भकत के निर्देशन में बाल संसद का पुनर्गठन किया गया. इस पहल का उद्देश्य छात्रों को नेतृत्व, जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी देना है.
बच्चों में स्कूल के प्रति बढ़ेगा जुड़ाव
प्रधानाध्यापक अनुपम भकत ने बताया कि बाल संसद छात्रों को स्कूल के प्रति सक्रिय भागीदारी का अवसर देती है. इसके माध्यम से छात्र विद्यालय की साफ-सफाई, प्रार्थना सभा, खेलकूद, पुस्तकालय, पोषाहार, बागवानी, स्वास्थ्य और स्वच्छता व्यवस्था सहित विभिन्न कार्यों में सहभागिता करते हैं. इससे बच्चों के व्यवहार में बदलाव आता है और उन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है.
बाल संसद में चुने गए नवनिर्वाचित प्रतिनिधि
सर्वसम्मति से गठित बाल संसद में बच्चों को विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई. प्रधानमंत्री की भूमिका बेबी मुंडा को सौंपी गई. अन्य सदस्यों का विवरण इस प्रकार है:
अध्यक्ष – रानोमाई हांसदा
स्वास्थ्य मंत्री – प्रिया मंडल
स्वच्छता मंत्री – सीता कर्मकार
सुरक्षा एवं न्याय मंत्री – लोगेन हांसदा
पोषण मंत्री – पार्वती मुंडा
उपस्थिति मंत्री – बीजो हांसदा
शिक्षा मंत्री – इशा मंडल
कौशल विकास मंत्री – रासबिहारी मुंडा
पर्यावरण मंत्री – मोहन मुर्मू
संचार एवं संपर्क मंत्री – पार्वती मुंडा
छात्रवृत्ति मंत्री – गुरुवार सरदार
विद्यालय परिवार की सक्रिय भागीदारी
पुनर्गठन के इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं और सहायक शिक्षक अमर सिंह सरदार एवं स्वप्न कुमार राणा उपस्थित थे. पूरे कार्यक्रम में उत्साह और सौहार्द का वातावरण रहा.
नेतृत्व की पहली सीढ़ी बनी बाल संसद
बाल संसद जैसी पहल ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को नेतृत्व, संवाद और प्रशासन के मूल तत्वों से परिचित कराकर उनमें आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना का विकास करती है. इस तरह की पहलें शिक्षा को वास्तविक जीवन से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम मानी जा सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ाः प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया अबुआ आवास में गड़बड़ी की जांच