
पोटका : जल जीवन मिशन के तहत कलिकापुर पंचायत के डोकर साईं पहाड़ी पर लाखों लीटर स्टोरेज को लेकर एक बड़ा जलमिनर का निर्माण किया जा रहा है। इस जलमिनर में 90 फीट की ऊंचाई पर कार्य करने से मजदूरों ने इनकार कर दिया है। मजदूरों का कहना है कि बिना सेफ्टी बेल्ट के हमे इतनी ऊंचाई पर कार्य करने से जान का खतरा है। इसलिए जब तक सेफ्टी बेल्ट किट उपलब्ध नहीं कराया जाता है ठेकेदार के द्वारा तब तक हम सब निर्माण कार्य नहीं करेंगे.
हेलमेट एवं जूता दिया गया है
वही उपस्थित मजदूरों ने कहा कि हेलमेट एवं जूता दिया गया है। मगर सेफ्टी बेल्ट नहीं दिए जाने से इतनी ऊंचाई पर कार्य करना मुश्किल हो रहा है वहीं स्थानीय ग्राम प्रधान सोनाराम भूमिज ने कहा कि 24 मीटर ऊंचाई पर मजदूरों को कार्य करने पर बिना सेफ्टी बेल्ट के जान का खतरा है सेफ्टी बेल्ट लगे होने से मजदूर को सुरक्षा के साथ कार्य संपन्न हो सकता है। इसलिए सेफ्टी किट ठेकेदार को उपलब्ध कराना चाहिए ताकि सुरक्षा के साथ कार्य पूरा हो सके. इस जलमिनार से कलिकापुर, सौहदा, धिरोल आदि चार पंचायत में पाइपलाइन के सहारे घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : धैया स्थित अपार्टमेंट में लगी आग, बड़ा हादसा टला