
जमशेदपुर: शहर के सुंदरनगर स्थित रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) कैंप के पास रविवार रात करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने बाइक सवार रैफ जवान महेश राम को जोरदार टक्कर मार दी. घटना इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान को तत्काल टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. महेश राम को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा वाहन नरवा की ओर से विपरीत दिशा में आ रहा था और रैफ जवान कैंप की ओर लौट रहे थे. टक्कर मारने के बाद चालक हाईवा को लेकर गोराडीह पेट्रोल पंप तक भागा और वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया.
स्पीड लिमिट केवल बोर्ड तक सीमित
रैफ कैंप के बाहर अधिकतम गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है, जिसका संकेत बोर्ड द्वारा दिया गया है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहन अक्सर 80 से 100 किमी की रफ्तार से इस मार्ग पर दौड़ते हैं. नियम तो बने हैं, पर पालन कराने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. अब तक इस मार्ग पर सड़क हादसों के शिकार अधिकतर आम नागरिक होते थे, लेकिन यह पहली बार है जब रैफ का कोई जवान इस लापरवाही का शिकार हुआ है. घटना के बाद रैफ प्रशासन ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की योजना बनाई है.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: हाड़तोपा में रथयात्रा रोके जाने पर ग्रामीणों का आक्रोश, उपायुक्त से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल