जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परिणाम जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.jamshedpur.nic.in
पर उपलब्ध है।
यह परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी। इसमें पोटका के मंगलासाई, डुमरिया के कान्टाशोल और धालभूमगढ़ के घोड़ाधुआ स्थित एकलव्य विद्यालयों के लिए कुल 21 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है।
परीक्षा में सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा और कला/संगीत विषयों के लिए कुल 575 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर अभ्यर्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका देखने का अवसर भी दिया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 और 16 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) सभागार, जमशेदपुर में उपस्थित हो सकते हैं। यहां वे अपना परीक्षाफल देख सकेंगे और किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें :