जमशेदपुर: बागबेड़ा कीताडीह की जिला पार्षद डॉ. कविता परमार ने जिला परिषद कार्यालय में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम कर्ण सत्यार्थी और उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान से लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि जिला परिषद सदस्यों की अनुशंसा से स्वीकृत योजनाओं में कार्यालय द्वारा मनमानी की जा रही है।
डॉ. परमार ने आरोप लगाया कि चहेते संवेदकों को मनमाने तरीके से काम दिलाया जा रहा है और गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिकायतों के बावजूद संवेदकों को पूरा भुगतान कर दिया जाता है, जिससे कई सवाल खड़े होते हैं।
![]()
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि वी.आर. इंटरप्राइजेज द्वारा उत्तरी बागबेड़ा पंचायत के शीतला मंदिर परिसर में जलमीनार और पूर्वी बागबेड़ा पंचायत के हनुमान मंदिर के पास नाला निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी सामने आई। शिकायत करने के बावजूद संवेदक ने गैर-जिम्मेदाराना रवैया दिखाया और विभाग ने बिना जांच के पूरा पेमेंट कर दिया।
डॉ. परमार ने कहा कि अगर समय पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिला परिषद कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर अपनी लड़ाई और मजबूती से लड़ेंगी।
इस मामले में उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि समय पर कार्रवाई होगी और जिला परिषद सदस्यों के मान-सम्मान की रक्षा की जाएगी।
इसे भी पढ़ें :