बहरागोड़ा: केसरदा प्लस टू उच्च विद्यालय में आज एक विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय परियोजना निदेशक के निर्देश पर आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुंभार मंडल ने की। उद्देश्य था शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय बनाना।
विद्यालय परिवार और बाल संसद के सदस्यों ने अभिभावकों और अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद उन्हें विद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान प्रिंट रिच दीवारों, खेल के मैदान, रसोईघर और शौचालयों का निरीक्षण कराया गया। साथ ही कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालय की गतिविधियों की भी जानकारी दी गई।
बैठक में निपुण भारत कार्यक्रम और एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरसी) कार्यक्रम पर गहन चर्चा हुई। इसमें अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन समिति की सक्रिय भूमिका को महत्वपूर्ण बताया गया। बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के लिए ‘प्रयास कार्यक्रम’ को भी उपयोगी बताया गया।
बैठक में कक्षा 6 से 10 तक की परीक्षा और मूल्यांकन प्रणाली साझा की गई। छात्रों की नियमित उपस्थिति पर जोर देते हुए अधिक उपस्थिति वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। बैठक के अंत में विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने यह संकल्प लिया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें :