Bahragora: सबुआ हांसदा शहादत दिवस – चंपई सोरेन और सांसद महतो ने दी श्रद्धांजलि

बहरागोड़ा:  झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को बहरागोड़ा के नयाग्राम और केरुकोचा में शहीद सबुआ हांसदा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों नेताओं ने एनएच-18 के किनारे स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही।

 

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आगमन पर भाजपा नेता सौमित्र ओझा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। नयाग्राम चौक से हांसदा के पैतृक आवास और फिर केरुकोचा चौक तक विशाल बाइक रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

चंपई सोरेन ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सबुआ हांसदा जल, जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए शहीद हुए। वे प्रकृति के सच्चे संरक्षक थे और उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है। उन्होंने लोगों से उनके दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की।

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि सबुआ हांसदा का बलिदान हमें प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उनका त्याग हमें जल, जंगल और जमीन के महत्व को याद दिलाता रहेगा।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: बागबेड़ा में कार में आग लगाने की कोशिश, अज्ञात अपराधियों ने मचाया आतंक

जमशेदपुर:  बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गोसाई टोला में शनिवार रात करीब 9:30 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई। स्थानीय निवासी और SIS सिक्योरिटी में कार्यरत नितेश कुमार श्रीवास्तव की कार…

Spread the love

Kharagpur: बालीचक स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से टकराई मालगाड़ी, मचा हड़कंप

खड़गपुर:  दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के बालीचक स्टेशन पर रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। करीब सुबह 9 बजे एक मालगाड़ी पांच नंबर लूप लाइन पर प्रवेश करते…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *