
गुवा: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड बोकारो इस्पात संयंत्र गुवा अयस्क खान द्वारा सीएसआर के तहत महिला समिति ने स्लो डांस और ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन गुवा सेल क्लब में मंगलवार शाम को किया. इस कार्यक्रम में महिलाओं और लड़कियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया.
स्लो डांस प्रतियोगिता के परिणाम
स्लो डांस प्रतियोगिता में रिंकू सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में आकांक्षा ने द्वितीय स्थान और लक्ष्मी पात्रों व पूनम बोसा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मुख्य अतिथि महेश दास, आसिफ हुसैन और सोम जी ने विजेताओं का नाम घोषित किया और उन्हें सम्मानित किया.
ग्रुप डांस प्रतियोगिता के परिणाम
ग्रुप डांस प्रतियोगिता में डेजी और ग्रुप ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया. द्वितीय स्थान कुजूर और ग्रुप को मिला, जबकि तृतीय स्थान कारो कुंज ने प्राप्त किया. सांत्वना पुरस्कार गोरख नगर को दिया गया. सभी विजेताओं को 23 मार्च को संध्या 7:00 बजे गुवा सेल क्लब में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि और आयोजन समिति के सदस्य
कार्यक्रम में महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता भास्कर, जयश्री नंदकोलियर, बीना गांगुली, गीता आनंद, उपाध्यक्ष शालू कुमार, माला मडल, श्वेता सिंहा, कविता देवांगन, अपराजिता दास, सुजाता बनर्जी, मानसी दास, गीता दास, डॉ. मोनिका भेंगरा और डॉक्टर पौलमी सरकार सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: चर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘लॉकडाउन के माया’ जमशेदपुर के इस सिनेमा घर में जल्द होगी प्रदर्शित