
सरायकेलाः जिला खनन विभाग द्वारा शनिवार को ईचागढ़ थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू उत्खन्न एवं ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ अभियान चलाया. औचक निरीक्षण के दौरान विभागीय पदाधिकारियों ने कुईडीह के समीप अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर वाहन को रोकने को कहा, तो खनन विभाग की गाड़ी देखकर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्चर को नीचे गड्ढे में उतार कर फरार हो गया. इसकी सूचना ईचागढ़ थाना प्रभारी को दी गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे. ट्रैक्टर को दूसरे वाहन की मदद से गड्ढे से निकाल कर थाना में ले आया गया. इस मामले में विभाग द्वारा अग्रेत्तर करवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ेः Chandil: झारखंड दिशोम सरहूल (बाहा) चांडिल गोलचक्कर समिति का हुआ पुनर्गठन, दिलिप किस्कू बने अध्यक्ष
: