सरायकेला : नीमडीह प्रखंड के शिवानंद प्लस टू उच्च विद्यालय चेलियामा और कुकड़ू प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौड़ा में जल्द ही चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू होगा। मंगलवार को इन दोनों परियोजनाओं का शिलान्यास ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने विधिवत रूप से शिलापट्ट अनावरण कर किया।
उन्होंने बताया कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तहत स्वीकृत इस योजना के तहत करीब 70 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसरों में चारदीवारी बनने से बच्चों को पढ़ाई के लिए एक सुरक्षित और एकाग्र वातावरण मिलेगा। साथ ही बाहरी हस्तक्षेप या विघ्न से भी मुक्ति मिलेगी।
विधायक सविता महतो ने मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के संवेदक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य असित पात्र, मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव सिंह, ग्राम प्रधान परमेश्वर सिंह सरदार, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, शंकर सिंह सरदार, हिरा सिंह, उदय महतो, शरत, क्षेत्रमोहन, कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष कित्तीवास महतो, रशीद अंसारी, युधिष्ठिर मांझी, अंसार अली, झूलन कुम्हार एवं प्रधानाध्यापक अपदुल गफ्फार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Gamharia: OCL कंपनी में श्रमिकों को बड़ी राहत, वेतन में सालाना 12% बढ़ोतरी