
गुवा: सावन मास के चौथे सोमवार को नोवामुंडी से गुजरने वाले पवित्र मार्ग पर भगवान शिव के भक्त बोल बम कांवड़ियों की सेवा के लिए अनुसूचित जाति कल्याण संघ सेवा समिति द्वारा सेवा शिविर लगाया गया। यह शिविर नोवामुंडी के टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल के पास आयोजित किया गया। यह सेवा शिविर समिति द्वारा हर साल सावन के चौथे सोमवार को आयोजित किया जाता है। इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी, जिसमें उन्हें खीर, फल, बिस्किट, पानी आदि वितरित किए गए।
कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष कृष्णा करवा और सचिव नितेश कुमार ने किया। सेवा शिविर को सफल बनाने में बबलू करवा, अजय करवा, कुंदन करवा, श्रीकांत, किसन करवा, बच्चन करवा, तथा अन्य पुरुष कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।
वहीं, महिला कार्यकर्ताओं में रजनी करवा, रीमा करवा, संधियां, रानी, सुशीला, संजना, सबिता, अमृता, खुशी देवी, महिमा देवी, कविता, सिमरन, शिवानी, कृषिका, वीरा आदि ने पूरे समर्पण के साथ भाग लिया।
कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं ने समिति के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर शिवभक्ति और सामाजिक समर्पण की एक सुंदर मिसाल पेश हुई।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: प्रगति महिला समिति ने मनाया सावन उत्सव, बिखेरे सांस्कृतिक रंग