
रांची: झारखंड आंदोलन के नायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। “गुरुजी अमर रहें” के नारों से नेमरा गूंज उठा।
बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि
सरकारी रस्मों के साथ हुए अंतिम संस्कार में शिबू सोरेन के छोटे बेटे और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस समय उनके साथ राहुल गांधी, तेजस्वी यादव एवं मल्लिकार्जुन खड़गे भी साथ थे. वहीं अर्जुन मुंडा व सुदेश महतो भारी भीड़ के कारण बाइक से नेमरा पहुंचे.

भावुक क्षण में परिजनों और समर्थकों की आंखें नम थीं। झारखंड आंदोलन के नायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम विदाई के दौरान उनकी पत्नी रूपी सोरेन खुद को रोक नहीं पाईं। जब उनके पार्थिव शरीर को घाट ले जाने की तैयारी चल रही थी, उस वक्त वे फफक कर रो पड़ीं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन इस भावुक पल में रूपी देवी को संभालती नजर आईं। अंतिम यात्रा में मौजूद लोग भी अपनी भावनाएं नहीं रोक सके। हर चेहरा ग़मगीन और हर आंख नम थी। ऐसी चर्चाएं थीं कि मुखाग्नि छोटे बेटे बसंत सोरेन देंगे, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो सका.
नेमरा में सुबह से ही हजारों लोग जुटने लगे थे। आस-पास के गांवों से लेकर दूसरे जिलों और राज्यों से भी लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। श्रद्धांजलि देने वालों में साधारण ग्रामीणों से लेकर दिग्गज नेता और अधिकारी तक शामिल थे।
शाम 4 बजे के करीब राहुल गांधी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई राष्ट्रीय नेता नेमरा पहुंचे। सभी ने गुरुजी के चरणों में फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Funeral: अंतिम सलामी में शामिल होंगे राहुल, तेजस्वी और केजरीवाल समेत कई दिग्गज, सड़कों पर याद यूँ किए गए गुरुजी