
गुवा : गुवा थाना क्षेत्र के ठाकुरा गांव में एक मासूम बच्चे को सांप ने डंस लिया. परिजनों की तत्परता और चिकित्सकों के त्वरित इलाज से उसकी जान बचाई जा सकी है. घटना दिरीबुरु पंचायत के ठाकुरा गांव की है. गुरुवार की शाम गोरे चाम्पिया का 5 वर्षीय बेटा लालमोहन चाम्पिया स्कूल से लौटने के बाद घर के पास अमरूद तोड़ रहा था. इसी दौरान उसके बाएं पैर के अंगूठे में एक विषैले सांप ने डंस लिया.
जैसे ही बच्चे ने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी, वे बिना समय गंवाए उसे लेकर गुवा स्थित सेल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में चिकित्सकों ने तुरंत उपचार शुरू किया और प्राथमिक जांच के बाद उसे खतरे से बाहर बताया.
यह घटना एक बार फिर इस बात की चेतावनी देती है कि मानसून के मौसम में सांपों का खतरा अधिक होता है. बच्चों के खेलने या फल तोड़ने जैसे सामान्य कार्य भी खतरनाक हो सकते हैं, विशेषकर झाड़ियों और बगीचों के आसपास.
इसे भी पढ़ें :
DAV चिड़िया में शैक्षणिक प्रदर्शनी, लाइट रिफ्रैक्शन से स्पाइनल कॉर्ड तक – बच्चों ने पेश किए 58 मॉडल