
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा मार्च माह में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के सम्मान में मंगलवार को सामूहिक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन यूनियन परिसर में किया गया. समारोह के दौरान कुल 22 सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल एवं स्मृति-चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का नेतृत्व यूनियन के महामंत्री आर. के. सिंह ने किया. इस अवसर पर यूनियन के सभी पदाधिकारी, संबंधित विभागों के कमेटी सदस्य तथा सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन भी उपस्थित रहे. सभी सम्मानित कर्मियों ने अपने सेवाकाल की यादें साझा कीं और टाटा समूह से जुड़ी अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.
प्रेरणादायक रहा कर्मियों का योगदान
महामंत्री आर. के. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि टाटा समूह विश्वास और मूल्यों के लिए जाना जाता है. यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमें इस संस्था से जुड़ने और काम करने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स जैसे प्रतिष्ठान में काम करते हुए कई कर्मचारियों ने अपने बच्चों को आईआईटी मद्रास, एनआईटी जमशेदपुर और बीआईटी मेसरा जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों तक पहुँचाया है, जो पूरे श्रमिक वर्ग के लिए एक प्रेरणा है.
विशेष रूप से इंजन डिवीजन के सुशील कुमार तुबिद का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनके तीनों बेटे आज सफल इंजीनियर हैं, जो एक श्रमिक परिवार की उपलब्धियों की मिसाल है. यूनियन की ओर से उन्हें विशेष धन्यवाद दिया गया.
यूनियन से संबंध बना रहे, यही है आशा
सिंह ने कहा कि कर्मचारी भले ही कंपनी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन यूनियन के साथ उनका जुड़ाव एक परिवार की तरह बना रहेगा. यूनियन उनके हर सुख-दुख में साथ है. यूनियन कार्यालय हमेशा उनके लिए खुला रहेगा. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी चेहरे पर मुस्कान बनी रहे, यही हमारी कामना है.
बच्चों की शिक्षा और बेटियों के लिए विशेष योजनाएं
महामंत्री ने बताया कि यूनियन द्वारा बच्चों की शिक्षा में आर्थिक बाधा न आने देने हेतु योजनाएं लागू की गई हैं. बेटियों की मदद के लिए भी विशेष योजना लाई गई है. साथ ही प्रगति योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को नि:शुल्क डिप्लोमा प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
आयोजन का संचालन और सहयोग
कार्यक्रम का संचालन यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया. समारोह को अनिल शर्मा एवं एच.एस. सैनी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में आर. के. सिंह फैंस क्लब के सदस्य भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Tata Motors: पूजा-अर्चना के साथ CTR विभाग में आरंभ हुआ नया वित्तीय वर्ष