दुबई: दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस एमके-1 लड़ाकू विमान शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान क्रैश हो गया। हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल (34) शहीद हो गए। भारतीय वायुसेना ने बताया कि अल मकतूम एयरपोर्ट पर डेमो उड़ान के दौरान विमान नियंत्रण खो बैठा और सीधे जमीन से जा टकराया। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और काले धुएं का बड़ा गुबार उठ गया।
शहीद का पार्थिव देह सोमवार तक कांगड़ा पहुंचेगा
दुबई में औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। सोमवार तक शहीद नमांश का पार्थिव देह कांगड़ा पहुंचने की उम्मीद है। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव नगरोटा बगवां में किया जाएगा।
16 वर्षों से देशसेवा में जुटे थे नमांश
नमांश स्याल पिछले 16 साल से भारतीय वायुसेना में सेवाएं दे रहे थे। उनकी पोस्टिंग कोयंबटूर में थी और वे पिछले 6 दिनों से दुबई एयर शो में भाग ले रहे थे। हादसा एयर शो के अंतिम दिन हुआ।
परिवार में मातम, एक बेटी पीछे रह गई
नमांश हिमाचल के पटियालकर पंचायत के रहने वाले थे। उनके पिता जगन्नाथ सेना में अधिकारी रह चुके हैं और बाद में स्कूल प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुए। परिवार में उनकी पत्नी अफसान (जो स्वयं भी एयरफोर्स में पायलट हैं), एक बेटी और माता-पिता हैं। हादसे के वक्त माता-पिता हैदराबाद में थे।
सैनिक स्कूल में दी गई श्रद्धांजलि
नमांश ने हमीरपुर के सुजानपुर सैनिक स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की थी। उनके सम्मान में स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। छात्र-शिक्षकों ने नम आंखों से अपने होनहार पूर्व छात्र को याद किया। प्रिंसिपल रचना जोशी ने बताया कि नमांश स्कूल के चिनाब हाउस के हाउस कैप्टन और उत्कृष्ट खिलाड़ी थे।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने X पर पोस्ट कर नमांश स्याल की शहादत पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा—
“देश ने एक बहादुर और कर्तव्यनिष्ठ पायलट खो दिया है। उनकी वीरता और समर्पण को नमन।”
क्रैश की वजह की जांच शुरू
वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। यह तेजस जेट के क्रैश होने की दूसरी घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान तेजस दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
विशेषज्ञों की राय: ‘रिकवरी फेल हो गई’
रिपोर्ट्स के अनुसार, पायलट नमांश नेगेटिव G-फोर्स टर्न से सही तरह उबर नहीं पाए, जिसके कारण विमान का नियंत्रण खो गया। वीडियो में विमान सीधे नीचे गिरता दिखा, जिसमें ग्लाइडिंग या रिकवरी का कोई प्रयास नजर नहीं आता।