
जमशेदपुर: जिला समन्वय समिति की बैठक शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुई। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल और सामाजिक सुरक्षा जैसी मूलभूत योजनाओं का लाभ जिले के हर नागरिक तक समय पर पहुंचे। उन्होंने कहा – “सरकारी योजनाएं तभी सफल हैं, जब उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।”
उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि 15 सितंबर से पहले जिले के चार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में कक्षाएं शुरू होनी चाहिए। विद्यालयों की स्थिति का निरीक्षण कर कमियों को तुरंत दूर करने को कहा गया। 30 सितंबर से पहले 15 गैर-विद्युतीकृत विद्यालयों में बिजली उपलब्ध कराने और दो विद्यालयों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का आदेश दिया गया। 15 विद्यालयों में जल्द से जल्द पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया।
जनजातीय छात्रों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर फोकस
कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों और अस्पतालों की गुणवत्ता सुधारने पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि जनजातीय बच्चों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देना प्राथमिकता है। छात्रों के हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे और हर महीने स्वास्थ्य जांच शिविर लगेगा। 12,373 बच्चों का अभी तक बैंक खाता नहीं खुला है, जिसे कैंप लगाकर तुरंत खोलने का निर्देश दिया गया। नए आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने हेतु सीओ को एक सप्ताह का समय दिया गया।
स्वास्थ्य और पोषण योजनाओं पर सख्ती
बैठक में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष चर्चा हुई। पहले तिमाही में ही गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण और जांच सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। सभी गर्भवती महिलाओं का एमसीपी कार्ड (जच्चा-बच्चा कार्ड) अपडेट रखने का निर्देश मिला। बहरागोड़ा के कुपोषण उपचार केन्द्र (MTC) में बेड ऑक्युपेंसी बढ़ाने और गंभीर कुपोषित बच्चों (SAM) को भर्ती कराने पर जोर दिया गया। जिले में शिशु मृत्यु दर को शून्य पर लाने का लक्ष्य तय किया गया।
सामाजिक सुरक्षा और योजनाओं की निगरानी
पेंशन योजनाओं में आधार सीडिंग और नॉन-डीबीटी समस्याओं के समाधान के लिए 26 से 29 अगस्त तक कैम्प आयोजित होंगे। आयुष्मान भारत योजना के तहत आरोग्य मंदिरों में डॉक्टरों और कर्मियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पशु शेड की स्वीकृति, श्रमिकों का पंजीकरण और योजनाओं से लाभ सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ और तकनीकी विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले में भ्रूण लिंग जांच पर सख्ती, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश