
जमशेदपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कोल्हान क्षेत्र के वीर पूर्व सैनिकों की संस्था ‘द वॉरियर ऑफ कोल्हान’ ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम सह नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट्स को उनके अनुकरणीय योगदान और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया.
एनसीसी कैडेट्स को दिया सम्मान
इस कार्यक्रम में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स अदिति कुमारी, अनमोल परी मिश्रा, हेमंती पातर और चाँदमनी प्रधान को उनके समर्पण और कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. इन कैडेट्स को विशेष रूप से रिपब्लिक डे परेड एवं यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (रूस और भूटान) में भागीदारी के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए.
यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भागीदारी
इन चारों कैडेट्स ने 2023, 2024 और 2025 की गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया है. अदिति कुमारी को 2023 में रूस और अनमोल परी मिश्रा को 2024 में भूटान के लिए यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ.
कुलपति ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की माननीय कुलपति प्रो० (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने एनसीसी कैडेट्स और केयरटेकर ऑफिसर को उनके सम्मान के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि एनसीसी के अनुशासन और नेतृत्व की परंपरा और मार्गदर्शन के कारण ही विश्वविद्यालय की छात्राओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा की भी प्रशंसा की.
सम्मान समारोह में विचारों का आदान-प्रदान
यह कार्यक्रम क्षेत्रीय वीरता, कड़ी मेहनत और समर्पण के प्रतीक के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें न केवल महिलाओं की शक्ति का सम्मान किया गया बल्कि उन सभी युवाओं को प्रोत्साहन भी मिला, जो देश के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: एक दिवसीय विकास उन्मुखीकरण कार्यशाला सह फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन