Potka: विकास के दावों के बीच पोटका का यह गांव हो रहा है उपेक्षा का शिकार, सड़क नहीं – खटिया ही है एंबुलेंस

Spread the love

पोटका : पोटका प्रखंड के शंकरदा पंचायत स्थित अंतिम गांव स्वर्ग छिड़ा, अपने नाम के उलट विकास से कोसों दूर है. राज्य गठन के 24 वर्ष बीतने के बावजूद यहां सड़क, स्वास्थ्य, जल और सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं.

गांव के ग्राम प्रधान विश्वनाथ हांसदा कहते हैं कि इस गांव में आज तक न कोई विधायक पहुंचा है, न सांसद. ग्रामीणों के जीवन की कठिनाईयां हर रोज़ सरकारी दावों की पोल खोलती हैं.

सड़क नहीं, खटिया ही है एंबुलेंस

स्वर्ग छिड़ा से प्रखंड मुख्यालय तक की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है. बारिश के मौसम में हालात और भी विकट हो जाते हैं.
मरीजों को करीब 7 किलोमीटर तक खटिया में ढोकर बागो गांव लाना पड़ता है, जहाँ से ही वाहन मिल पाता है. तब जाकर पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना संभव हो पाता है.

जल संकट: नल धोखा देता है, झरना सहारा बनता है

गर्मी के मौसम में गांव का जलमीनार अक्सर बंद हो जाता है. ऐसे में ग्रामीण झरने या गड्ढों के पानी से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर होते हैं.
स्वच्छ जल की अनुपलब्धता ने स्वास्थ्य और स्वाभिमान दोनों को चोट पहुंचाई है.

जानवर भी प्यासे, तालाब का कहीं नामोनिशान नहीं

ग्राम प्रधान के अनुसार, यह संभवतः पोटका का एकमात्र गांव है जहां एक भी तालाब नहीं है. पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे इधर-उधर भटकते हैं.
सरकार की पशुधन नीति और जल संसाधन विकास की दिशा में यह उपेक्षा चिंताजनक है.

क्या कभी पहुंचेगी विकास की रौशनी?

इस गांव की स्थिति यह सोचने पर मजबूर करती है कि झारखंड में किसे विकास मिल रहा है और कौन अब भी वंचित है.
सवाल यह है कि कब जनप्रतिनिधियों की नजर इस गांव पर पड़ेगी और कब यहां की पथरीली राहें पक्की सड़कों में बदलेंगी?

इसे भी पढ़ें : Saraikela: चैत्र पर्व के रंग में रंगा सरायकेला, सांस्कृतिक रंगों की बौछार से दर्शक हुए अभिभूत


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : परमाणु युद्ध की आहट, विश्व शांति के लिए खतरा : जेपी पांडेय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : झारखंड भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने रूस और यूक्रेन युद्ध पर चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न…


Spread the love

सर्कुलर इकोनॉमी में अग्रणी Tata Steel को मिला ACE अवार्ड – 2045 तक नेट ज़ीरो का लक्ष्य

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  टाटा स्टील को इंडियन सर्कुलर इकोनॉमी फोरम (ICEF) द्वारा ‘लार्ज एंटरप्राइज़’ श्रेणी में प्रतिष्ठित एसीई (ACE) अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार कंपनी द्वारा…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *