
जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत रामदास भट्टा कम्युनिटी सेंटर के बगल में खंडहरनुमा मकान से मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो युवकों को पकड़ा। इस दौरान जांच करने पर दोनों के पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर भी बरामद किया। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई।
पैंट की जेब से कुल 20 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद
गिरफ्तार आरोपियों में कदमा न्यू रानी कुदर रोड नंबर 1 निवासी रितिक घोष और शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 का रहने वाला दीपू शर्मा शामिल हैं। छापेमारी के दौरान तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों के पैंट की जेब से 10-10 पुड़िया कुल 20 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ साथ ब्राउन शुगर बेचने से अर्जित नगद 2800 रुपए भी बरामद किया है। मामले में प्रेसवार्ता के दौरान थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास से ब्राउन शुगर की खरीदारी कर बेचते थे। साथ ही पीते भी थे।
आरोपी का पूर्व आपराधिक इतिहास
उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है। दोनों कदमा थाने से एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुके हैं। फिलहाल दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम में थाना प्रभारी के अलावा एसआई अंकु कुमार व पिंकु कुमार, आरक्षी भीम पासवान समेत सशस्त्र पुलिस बल भी शामिल थे।