
गम्हरिया : गम्हरिया थाना अंतर्गत गंजिया में बुधवार देर रात दो बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. उक्त घटना में दोनों ही बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर पहुंचे समाजसेवी श्यामापद गोराई, तपन गोराई, बादल गोराई व रिजू गोराई ने घायलों को सड़क से उठाया. साथ ही घटना की जानकारी गम्हरिया थाना को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी. घायलों में एक का नाम उत्तम महतो बताया गया. दोनों घायल राजनगर थाना अंतर्गत कुनाबेड़ा व बिदरी का रहने वाले है.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : सर्पमित्र राजा बारिक ने केक काटकर मनाया वर्ल्ड स्नेक डे