जमशेदपुर: शहर में आयोजित चतुर्थ बाल मेला 2025 में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के नतीजे आज घोषित किए गए। खो-खो प्रतियोगिता में कई स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया:
ग्रुप सी (बालक): विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि मेसर्स पोटका की टीम दूसरे स्थान पर रही।
ग्रुप सी (बालिका): विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, की टीम ने यहाँ भी प्रथम स्थान प्राप्त किया, और श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल की टीम द्वितीय रही।
ग्रुप डी (बालक): एसएस प्लस 2 हाईस्कूल की टीम पहले स्थान पर रही, जबकि जेवियर पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रहा।
ग्रुप डी (बालिका): एसएस प्लस 2 हाई स्कूल की टीम प्रथम रही, वहीं डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओई बीपीएम, बर्मामाइंस, की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।
शतरंज और कबड्डी के विजेता
शतरंज प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने अपनी दिमागी ताकत का प्रदर्शन किया:
बालक वर्ग: सारांश सिंह प्रथम, एस. संकल्प कुमार द्वितीय, और राघवेंद्र गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग: मोनाली बिस्वास ने प्रथम स्थान जीता, जबकि तान्या कुमारी दूसरे और ईशिता चौधरी तीसरे स्थान पर रहीं।
कबड्डी जूनियर टीम प्रतियोगिता में जुस्को स्कूल, साउथ पार्क की टीम चैंपियन बनी, जबकि विकास विद्यालय, मानगो, की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समाजसेवी शिवशंकर सिंह और मस्तान सिंह ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस दौरान खिलाड़ियों की खेल भावना और जोश देखते ही बन रहा था।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: बाल मेला में कला और कृषि प्रशिक्षण का संगम, विप्लव के दार्शनिक चित्र ने खींचा ध्यान