West Singhbhum: धान रोपनी के लिए जा रहे मजदूरों की गाड़ी पर गिरा बिजली का तार, महिला समेत कई घायल

पश्चिम सिंहभूम: पश्चिम सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब धान रोपनी के लिए जा रहे मजदूरों से भरी एक पिकअप गाड़ी पर अचानक बिजली का जर्जर तार गिर गया। घटना सारुगाड़ा गांव के पास हुई और इसमें कई मजदूर बुरी तरह झुलस गए।

जानकारी के अनुसार, करीब 30 मजदूर सारुगाड़ा गांव से जोमरो गांव के खेतों की ओर धान रोपनी करने के लिए निकले थे। उसी दौरान एक पुराना और लटका हुआ विद्युत तार चलते वाहन पर गिर पड़ा। जोरदार करंट के झटके से वाहन में सवार मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई।

घायलों की सूची में महिलाएं भी शामिल
घटना में छह से अधिक मजदूर घायल हुए हैं। जिनमें प्रमुख रूप से—
जस्टीन पूर्ति (35)
बालेन पूर्ति (40)
याकूब पूर्ति (26)
सुलेमान तोपनो (40)
जूलीयान पूर्ति (20)
अभिराम टूटी सहित कई महिलाएं शामिल हैं। घायलों को तुरंत चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में कई जगहों पर वर्षों पुराने, ढीले और झुके हुए तार मौत को आमंत्रण दे रहे हैं लेकिन विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

कब सुध लेगा प्रशासन?
घटना के बाद ग्रामीणों ने मांग की है कि जर्जर तारों को तुरंत बदला जाए और बिजली विभाग की जवाबदेही तय की जाए। सवाल उठता है कि क्या प्रशासन और बिजली विभाग ऐसी घटनाओं से सबक लेकर कोई ठोस कार्रवाई करेंगे या फिर अगला हादसा किसी और की जान लेकर चेतावनी बनेगा?

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अखिल भारतीय हड़ताल रही पूरी तरह सफल, बेफी ने कर्मचारियों को दी बधाई

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *