
जमशेदपुर: नवयुग दल गायत्री परिवार टाटानगर के युवाओं ने गायत्री परिवार के सेवा आंदोलन के अंतर्गत एमजीएम अस्पताल, साकची में रात 9 बजे घूम-घूम कर पूर्व से चयनित 100 से ज्यादा जरूरतमंद मरीजों के बीच कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया.
इस अवसर पर हॉस्पिटल के जितेंद्र कुमार और श्री भगवान दुबे का सराहनीय योगदान रहा. इस सेवा कार्य का नेतृत्व जिला युवा प्रतिनिधि प्रशांत कालिंदी ने किया. इस अवसर पर संजीव सिन्हा, बीरेन्द्र नाथ पांडे, आलोक नारायण सिंह, राहुल भगत, कुंवर प्रसाद मालाकार , राजा, बिनीत,प्रियरंजन, श्याम शर्मा, निर्मल कुमार, शंकर कुमार ,अनिल कुमार, भक्त प्रहलाद का सराहनीय योगदान रहा.
इसे भी पढें : मानगो के लक्ष्मण नगर में अंचलाधिकारी ने मकान तोड़ने का दिया नोटिस