
गम्हरिया : आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया बाजार से डोमजुड़ी बोनगोड़ा निवासी सुकराम मुर्मू की बाइक (जेएच 05सीक्यू 3341) चोरी कर ली गयी. मामले को लेकर सुकराम मुर्मू ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए खोजबीन करने की गुहार लगायी. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि बुधवार की शाम भादुआगोड़ा निवासी लखीराम सोरेन (भगना) उसकी बाइक लेकर गम्हरिया आया था. इसी दौरान वह बाइक खड़ी कर नास्ता करने के लिए होटल में गया. वहां से बाहर निकलने पर बाइक गायब मिली. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चलने पर गुरूवार को आदित्यपुर थाना को सूचित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिले की पहली विधवा महिला को पुनर्विवाह करने पर मिली दो लाख की प्रोत्साहन राशि