पीडीएस दुकानदारों द्वारा कम मात्रा में खाद्यान्न वितरण पर कार्रवाई करें नोडल पदाधिकारी : उपायुक्त

Spread the love

उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी के साथ की बैठक, पंचायत निरीक्षण का लिया फीडबैक

जमशेदपुर। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शनिवार को
समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पंचायत भ्रमण का फीडबैक लिया. इस दौरान सौंपे गए दायित्व की समीक्षा की. बैठक के दौरान उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को पीएम कुसुम योजना से जोड़ने एवं ड्रिप इरिगेशन के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि कोई पीडीएस संचालक खाद्यान्न वितरण में कटौती करता हो तो शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करें. उपयुक्त ने पंचायत भवनों में मिनी बैंक शाखा या एटीएम खुलवाने के लिए प्रयास करने को कहा। जिससे सुदूर क्षेत्रों के लोगों को बैंकिग सेवा लेने में सहूलियत हो। पंचायत स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी प्रतिदिन पंचायत भवन में बैठें एवं क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश गया. साथ ही पंचायत सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिमाह दिए जाने वाले 15 हजार रू का उचित उपयोग हो रहा है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग का भी निर्देश दिया.
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए ने बताया कि प्राय: देखा जा रहा है कि पशुधन योजना के लाभुक जानकारी के अभाव में अपने पशुधन के मृत होने पर इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिल पा रहा है. उपायुक्त द्वारा इस संबंध में लाभुकों को जागरूक किए जाने तथा भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी व इंश्योरेंस कंपनी का हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निदेश दिया गया.
बैठक में कई आंगनबाड़ी केन्द्रों में बिजली कनेक्शन नहीं होने, भवनहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी मामला सामने आया. जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था बहाल करें. विद्युत विभाग के जेई वैसे आंगनबाड़ी केन्द्रों का विजित करेंगे, महिला पर्यवेक्षिका समन्वय बनाते हुए बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई करायेंगी. साथ ही भवनहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश दिया गया। भवन या शौचालय के मरम्मतीकरण को लेकर यथोचित कार्रवाई हेतु पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. सभी महिला पर्यवेक्षिका को अनिवार्य रूप से सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण का निदेश दिया गया. आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका बनाने की भी बात कही गई.
विदित हो कि सभी नोडल पदाधिकारी प्रत्येक शनिवार को किसी एक पंचायत का निरीक्षण करते हैं जिसमें स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पीडीएस दुकान, स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, मनरेगा की योजना आदि शामिल है. उपायुक्त ने अगले निरीक्षण के लिए एसओपी निर्धारित करते हुए निर्देशित किया कि सभी नोडल संबंधित पंचायत में पहुंचेंगे जहां प्रखंड के सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित रहेंगे. बीडीओ अपने नोडल को पूरे पंचायत का डिटेल प्रस्तुत करेंगे कि कितने सरकारी संस्थान (जैसे स्कूल, आंगनबाड़ी आदि), मनरेगा योजना कितने जगहों पर वर्तमान में संचालित है. निरीक्षण में सभी बुनियादी सुविधाओं से जुड़े संस्थानों को जरूर विजिट करना है ताकि कुछ कमियां पायी जाती है तो उसमें समयबद्ध रूप से सुधार लाया जा सके.

बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीसीएलआर धालभूम, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, नियोजन पदाधिकारी घाटशिला, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. जबकि सभी बीडीओ वीसी से जुड़े.


Spread the love
  • Related Posts

    Deoghar : इलाजरत शिक्षा मंत्री को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को दिल्ली रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री

    Spread the love

    Spread the loveदेवघर : झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देवघर एयरपोर्ट…


    Spread the love

    Deoghar : 5 को झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगे राज्य भर के पंचायत प्रतिनिधि, देवघर से भी जाएंगे सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि

    Spread the love

    Spread the loveदेवघर : सर्किट हाउस के सभागार में शनिवार को त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक जिप अध्यक्ष किरण कुमारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें पांच अगस्त को रांची में…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *