
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित सब्जी मंडी में नवयुवक रामायण मंडली द्वारा 24 घंटे का अखंड रामायण कीर्तन एवं भंडारा आयोजन किया गया. इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय के बीच धार्मिक आस्था और सद्भाव को बढ़ावा दिया. इस 24 घंटे के आयोजन की पूर्णाहुति और भंडारा दोपहर 12 बजे संपन्न हुआ. कीर्तन में व्यास अमरनाथ शर्मा (मनीफीट) और उनकी टीम, व्यास रंजन सिंह, और व्यास मनीष बक्सर तथा उनकी टीम ने भक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुति दी. हर पल भक्तिमय वातावरण से गूंजता रहा और श्रद्धालु अपने श्रद्धा भाव से जुड़े रहे.
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी सेल के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश साहू, रवि जायसवाल उपाध्यक्ष शिवलोचन साह, राहुल (बागबेड़ा थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष) और संतोष गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इन सम्मानित व्यक्तित्वों ने इस धार्मिक आयोजन की सराहना की और इसे समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.
कार्यक्रम का सफल आयोजन
इस धार्मिक आयोजन को नवयुवक रामायण मंडली के अध्यक्ष धनजी साव, उपाध्यक्ष राजकुमार शाह, महामंत्री नागेंद्र चौबे, मंत्री अवध किशोर शाह, सुरेंद्र प्रसाद, ओम प्रकाश शाह, कोषाध्यक्ष स्वामीनाथ प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, हरि किशोर प्रसाद, और पिंटू साह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. मंडली के सदस्य और स्थानीय श्रद्धालु इस आयोजन में सक्रिय रूप से जुड़े रहे.
श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भागीदारी
इस कार्यक्रम में बिष्टुपुर के स्थानीय बाजार के श्रद्धालु और समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए और इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने. भंडारे में शामिल होकर उन्होंने सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक बनकर एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें : Tata Steel Foundation का रक्तदान शिविर, करीम सिटी कॉलेज के विद्यार्थियों की रही भागेदारी