
गम्हरिया: गम्हरिया के बड़ा गम्हरिया स्थित गोराईपाड़ा बासंती मंदिर परिसर में स्वामी निगमानंद सरस्वती का चार दिवसीय 25वां भक्त सम्मेलन प्रारंभ हुआ. इस भव्य आयोजन में झारखंड, बंगाल और ओड़िशा के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं.
शोभा यात्रा और अनुष्ठान का प्रारंभ
सम्मेलन का आरंभ स्वामी निगमानंद सरस्वती की आकर्षक झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा से हुआ. यह शोभा यात्रा गम्हरिया क्षेत्र में भ्रमण करती हुई कार्यक्रम स्थल तक पहुंची. इसके बाद विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए, जिनमें प्रभाती कीर्तन, गीता पाठ, चण्डी पाठ और संगीतांजलि प्रमुख थे. महंत महाराज द्वारा गैरिक पताका का उत्तोलन, अंतरंग सभा अधिवेशन और किमशलय सभा का आयोजन भी किया गया.
भक्तों को प्रसाद वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम
अनुष्ठान के दौरान भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया. इसके अलावा सांस्कृतिक अनुष्ठान, संध्या आरती और आनंदसभा का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर स्वामी व्रजेशानन्द सरस्वती महाराज और स्वामी विमलानन्द सरस्वती महाराज जैसे प्रमुख संतों ने उपस्थित होकर आयोजन की गरिमा बढ़ाई.
सम्मेलन का समापन
यह चार दिवसीय भक्त सम्मेलन रविवार को संपन्न होगा. इस दौरान प्रमुख उपदेशकों के रूप में असम वंगीय सारस्वत मठ के श्रीमत् स्वामी व्रजेशानन्द सरस्वती महाराज और श्रीमत् स्वामी विमलानन्द सरस्वती महाराज विचार प्रस्तुत करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ब्रह्मोत्सव के पांचवे दिन बालाजी मंदिर में कुमकुम पूजा, महिलाओं ने मांगी सुहाग की लंबी उम्र