Jamshedpur: एक दिवसीय विकास उन्मुखीकरण कार्यशाला सह फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर: सामाजिक संस्था उर्विता और पतंजलि युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में दलमा वन अभ्यारण्य स्थित कोंकादासा गांव में एक दिवसीय सामाजिक-आर्थिक विकास उन्मुखीकरण कार्यशाला और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य गांव के महिलाओं और युवाओं को आर्थिक उन्नति और खेल के माध्यम से सशक्त बनाना था.

मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण

कार्यशाला के दौरान उर्विता की मशरूम विशेषज्ञ डॉ. नूर जादी ने गांव की महिला समूह को ऑस्टर मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि झारखंड का जलवायु मशरूम उत्पादन के लिए सर्वोत्तम है और यह सेहत के लिए फायदेमंद है. ऑस्टर मशरूम को कम खर्च में उगाया जा सकता है, और यह 23 से 25 दिनों में तैयार हो जाता है, जिससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है.

फुटबॉल प्रतियोगिता

इसी दौरान, गांव के युवाओं के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. प्रतियोगिता में दलमा युवा क्लब टीम ने दलमा शक्ति क्लब को पेनल्टी शूटआउट में 1-0 से हराया. उर्विता की सचिव डॉ. नीना शर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि महिला और युवाओं के सशक्तिकरण से ही गांव का समग्र विकास संभव है. कार्यक्रम के दौरान उर्विता संस्था ने जरूरतमंदों को वस्त्र दान किए और ग्रामीणों के लिए सामूहिक भोजन का आयोजन भी किया गया.

कार्यक्रम के आयोजकों का योगदान

कार्यक्रम का संचालन उर्विता के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उर्विता संस्था की निर्देशिका संगीता जयकुमार ने किया. इस सफल आयोजन में मंगल सिंह, मनोज सिंह, सुनील सिंह, टुसू बाला सिंह, कल्पना सिंह, कोकिला सिंह, मेघा सिंह, विमल सिंह, बालिका सिंह, बुद्धू, बाबूलाल, नित्यानंद, उमेश, सुधीर, रंजन, सूरज, दीपक, भक्तु, सुदु और विश्वनाथ समेत समस्त ग्रामीणों ने अहम योगदान दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण का आयोजन

 


Spread the love

Related Posts

Deoghar : इलाजरत शिक्षा मंत्री को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को दिल्ली रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री

Spread the love

Spread the loveदेवघर : झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देवघर एयरपोर्ट…


Spread the love

Deoghar : 5 को झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगे राज्य भर के पंचायत प्रतिनिधि, देवघर से भी जाएंगे सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि

Spread the love

Spread the loveदेवघर : सर्किट हाउस के सभागार में शनिवार को त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक जिप अध्यक्ष किरण कुमारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें पांच अगस्त को रांची में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *