
जमशेदपुर: जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री राजीव पाण्डेय की पहल और टाटा पावर एम्पलाई यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव के सहयोग से टाटा पावर लिमिटेड कंपनी जोजोबेड़ा के संवेदक टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सेन इलेक्ट्रिकल) ने 56 मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान किया. इसके साथ ही, वार्षिक छुट्टी और बोनस का भुगतान करने के लिए कंपनी ने लिखित रूप में 12 अप्रैल 2025 तक का समय मांगा है.
श्रम कानूनों का उल्लंघन और संघर्ष
टाटा पावर लिमिटेड के जोजोबेड़ा स्थित संवेदक टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सेन इलेक्ट्रिकल) द्वारा श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा था. फरवरी माह 2025 का वेतन, वार्षिक छुट्टी और बोनस का पैसा अभी तक लंबित था, जिससे मजदूरों में असंतोष बढ़ रहा था. इसके खिलाफ जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के यूनियन प्रतिनिधि राजीव पाण्डेय और उनके साथियों ने लगातार कंपनी प्रबंधन से बातचीत की.
गेट जाम आंदोलन और समाधान
24 मार्च 2025 तक मजदूरों का बकाया राशि का भुगतान न होने पर, सभी मजदूरों ने गेट जाम आंदोलन में भाग लिया. हालांकि, आज बकाया राशि का भुगतान होने के बाद और कंपनी द्वारा आश्वासन दिए जाने पर यह आंदोलन स्थगित कर दिया गया.कंपनी और उनके संवेदक ने मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करने का वादा किया है, और वे अगले कुछ महीनों में बाकी बकाया राशि और बोनस का भुगतान सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटा पावर के संवेदक द्वारा मजदूरों का वेतन लंबित, कल होगा आंदोलन