Saugaat-E-Modi: मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी की ‘सौगात-ए-मोदी’ पहल को सराहा, कहा – विश्व गुरु बनने का सपना मुस्लिमों के बिना अधूरा

Spread the love

पटना: भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘सौगात-ए-मोदी’ के तहत देश के मुस्लिम परिवारों को मोदी किट वितरित की जा रही है. इस पहल को लेकर बिहार के भागलपुर जिले के मुस्लिम समुदाय के लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना कर रहे हैं. खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं, सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि मुसलमानों के बिना विश्व गुरु की कल्पना अधूरी रह सकती है.

पीएम मोदी की पहल पर प्रतिक्रिया

सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा, “ईद के शुभ अवसर पर पीएम मोदी द्वारा ‘सौगात-ए-मोदी’ के तहत 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को किट वितरित किया जा रहा है. यह पहल मुसलमानों को एकजुट करने की दिशा में सकारात्मक कदम है, और इसे स्वागत योग्य माना जाना चाहिए.”

विश्व गुरु बनने का सपना और मुस्लिम समाज की भूमिका

सज्जादानशीं ने यह भी कहा, “अगर मेरा संदेश पीएम मोदी तक पहुंचे, तो मैं उनसे यह अपील करूंगा कि मुस्लिम समाज को विश्वास में लिए बिना और उनका समर्थन प्राप्त किए बिना, विश्व गुरु बनने का सपना साकार नहीं हो सकता. इसलिए ‘सौगात-ए-मोदी’ के नाम पर प्रधानमंत्री द्वारा उठाया गया यह सकारात्मक कदम सराहनीय है.”

बीजेपी में मुस्लिम प्रतिनिधित्व की आवश्यकता

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी से मेरी विनती है कि वह सैयद शाहनवाज हुसैन को राज्यसभा के जरिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करें, जो मुस्लिम समुदाय को करीब लाने का एक ठोस कदम साबित होगा.”

‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान की विशेषता

‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान बीजेपी द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के बीच कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देना और राजनीतिक समर्थन जुटाना है. यह अभियान खासकर रमजान और ईद जैसे धार्मिक अवसरों पर केंद्रित है. इस अभियान के तहत बीजेपी ने 32 लाख मुस्लिम परिवारों तक पहुंचने और तीन हजार मस्जिदों के साथ सहयोग करने की योजना बनाई है.

इसे भी पढ़ें : Pm Modi Podcast: युवाओं को जीवन की चुनौतियों और सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सलाह – “सीखने की प्रक्रिया कभी खत्म नहीं होती”


Spread the love

Related Posts

Har har mahadeo : भजन संध्या के लिए दुल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड, मनोज तिवारी करेंगे भजनों की वर्षा 

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर :  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर 4 अगस्त (सोमवार) की शाम 6 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली 25वीं भव्य…


Spread the love

UCIL में मजदूरों की बहाली को लेकर ठेका यूनियन का प्रबंधन को अल्टीमेटम, पोटका विधायक संजीव सरदार को भी सौंपा ज्ञापन

Spread the love

Spread the love14 दिन में बहाली नहीं तो 15वें दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी पोटका : यूसिल नरवा पहाड़ माइंस की आठ ठेका इकाइयों में टेंडर अवधि समाप्त होने…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *