
देवघर : भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, देवघर द्वारा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत चार लाभार्थियों को दो लाख का चेक प्रदान किया गया। उप महाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर ने लाभार्थियों को चेक सौंपा। लाभार्थियों में सावित्री देवी (पत्नी स्वर्गीय पवन कुमार), समर पासी (पुत्र स्वर्गीय भारत कुमार), सरयू मंडल (पति स्वर्गीय प्रेमलता देवी) और मुकेश महतो (पति स्वर्गीय ललिता देवी) शामिल हैं।
हर वर्ग को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने का सशक्त माध्यम
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर एवं क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने कहा, “प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी सरकारी योजनाएं समाज के हर वर्ग को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने का सशक्त माध्यम हैं। भारतीय स्टेट बैंक इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाकर लोगों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।” क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा, “हर व्यक्ति को पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा जैसी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।
मामूली किस्त में अधिकतम सुरक्षा
ये योजनाएं मामूली किस्त में अधिकतम सुरक्षा देती हैं, जिससे अनहोनी स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता मिलती है। भारतीय स्टेट बैंक अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए केंद्र सरकार के मिशन –हर परिवार को बीमा सुरक्षा को सफलतापूर्वक साकार कर रही है। कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि एसबीआई न केवल बैंकिंग सेवाओं में अग्रणी है, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रही है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आजादनगर में कपाली के युवक पर धारदार हथियार से हमला, टीएमएच में भर्ती