Jamshedpur: क्रिकेट लीग फॉर सिख 7 अप्रैल से, विजेता को मिलेंगे 5000 रुपए

Spread the love

जमशेदपुर: 7 से 9 अप्रैल तक बिस्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में सिख युवाओं के लिए तीसरी बार आयोजित होने जा रही “टेनिस बॉल क्रिकेट लीग फॉर सिख” (सीएलएस) का आयोजन होगा. यह आयोजन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) द्वारा किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का उद्देश्य सिख युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान करना है.सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य कोल्हान के प्रत्येक सिख युवा को मोबाइल की आभासी दुनिया से बाहर निकालकर खेल के मैदान में उतारना है, ताकि वह अपनी क्षमता और हुनर का प्रदर्शन कर सके.”

आकर्षक पुरस्कार और सम्मान

इस क्रिकेट लीग के विजेता को चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ 5000 रुपए और उपविजेता टीम को 2500 रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा, हर मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच, प्लेयर ऑफ़ सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बैटर और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को भी सम्मानित किया जाएगा. सभी विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए जाएंगे.यह टूर्नामेंट सिखों के प्रमुख पर्व “खालसा सृजन दिवस” (बैसाखी) के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. इस साल तैयारियों में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन अगले वर्ष इसे “होला-महल्ला” पर्व के साथ आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया है.

टीमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया

टूर्नामेंट के तकनीकी निदेशक बलजीत संसोआ ने बताया कि इस लीग में भाग लेने के लिए कम से कम 8 और अधिकतम 12 टीमों को ही स्थान दिया जाएगा. यह स्थान पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर निर्धारित किया जाएगा. अब तक कुल पांच टीमों ने अपनी प्रविष्टि सुनिश्चित की है.

प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम

सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरनाम सिंह बेदी, और सरबजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ियों का सिख होना अनिवार्य है. गैर-सिख और केश कटे हुए सिख खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते. इच्छुक टीमें सीजीपीसी कार्यालय से प्रविष्टि पत्र प्राप्त कर सकती हैं, या अधिक जानकारी के लिए 9934123704 एवं 9006174272 पर संपर्क कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें : Saraikela: हिंदू नव वर्ष पर श्री श्री 108 बजरंग दल अखाड़ा ने निकली विशाल रैली, 6 अप्रैल को होगी महाआरती


Spread the love

Related Posts

सर्कुलर इकोनॉमी में अग्रणी Tata Steel को मिला ACE अवार्ड – 2045 तक नेट ज़ीरो का लक्ष्य

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  टाटा स्टील को इंडियन सर्कुलर इकोनॉमी फोरम (ICEF) द्वारा ‘लार्ज एंटरप्राइज़’ श्रेणी में प्रतिष्ठित एसीई (ACE) अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार कंपनी द्वारा…


Spread the love

Jadugora: UCIL में नियम ताक पर! तबादले के बावजूद डटे हुए हैं S K बर्मन

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा:  यूसिल में तबादले का आदेश हवा में उड़ाया जा रहा है। कंपनी के परचेज विभाग के अधिकारी एस के बर्मन, तबादला होने के बावजूद जादूगोड़ा में ही…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *