
जमशेदपुर: आजसू पार्टी ने जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस के व्यवहार को लेकर कड़ा विरोध जताया है. जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने पुलिस पर अपराधियों जैसे व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता भयग्रस्त हो चुकी है और यदि स्थिति नहीं सुधरी तो आजसू पार्टी चरणबद्ध जन आंदोलन करेगी.
गर्भवती महिला से बदसलूकी पर उबाल
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कन्हैया सिंह ने बताया कि हाल ही में संकटा सिंह पेट्रोल पंप पर जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक गर्भवती महिला के साथ किए गए दुर्व्यवहार ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि पुलिस प्रशासन की गिरती साख का स्पष्ट संकेत है.
पुलिस की पारदर्शिता पर सवाल
आजसू का कहना है कि जिला प्रशासन ने चेकिंग व्यवस्था में पारदर्शिता की बात कही थी, लेकिन ज़मीनी हकीकत इसके विपरीत है. जल्द ही आजसू का प्रतिनिधिमंडल ट्रैफिक डीएसपी से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराएगा और प्रशासन से स्पष्टीकरण की मांग करेगा.
महिलाओं और बच्चों से दुर्व्यवहार की घटनाएं चिंताजनक
कन्हैया सिंह ने बताया कि पुलिस कभी छात्राओं को परीक्षा से वंचित कर देती है, तो कभी किसी व्यक्ति को श्राद्ध कर्म में भाग लेने से रोककर दुर्व्यवहार करती है. अस्पताल जा रहे लोगों को भी बिना वजह परेशान किया जाता है. यह सब आम नागरिकों में भय का वातावरण बना रहा है.
क्या जलेगा शहर? आजसू ने चेताया
उन्होंने चेताया कि यदि पुलिस ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो जनता का आक्रोश भड़क सकता है. उन्होंने उपायुक्त को पहले ही आगाह किया था कि पुलिस के रवैये के कारण जनाक्रोश शहर की शांति को भंग कर सकता है. उन्होंने दोहराया कि आजसू पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.
इसे भी पढ़ें :