
गम्हरिया. पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन ने वीर सिदो-कान्हू जयंती के अवसर पर अपने पैतृक गांव गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत डुडरा पंचायत के झिलिंगगोड़ा के जाहेरस्थान में सपरिवार माथा टेक कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ हीपौधरोपण कर उनके द्वारा शुरू की गई आदिवासी अस्मिता एवं अस्तित्व की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. इस मौके पर श्री सोरेन के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढे़ें : Gamhari : अनियंत्रित कार ने साइकिल व बाइक को मारी टक्कर, दीवार क्षतिग्रस्त