
देवघर: आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन का देवघर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. आगमन पर दोनों जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया. इसके उपरांत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को एयरपोर्ट परिसर में औपचारिक गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
न्यायपालिका से औपचारिक भेंट
देवघर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और भारत के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई के बीच देवघर परिसदन में एक औपचारिक मुलाकात संपन्न हुई. इस सौजन्य भेंट को लेकर प्रशासनिक और न्यायिक हलकों में विशेष रुचि देखी गई.
शोक संतप्त परिवार से की मुलाकात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पिता हरिशंकर पत्रलेख के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. शुक्रवार प्रातः मुख्यमंत्री देवघर पहुंचे और वहाँ से सड़क मार्ग द्वारा सारवां प्रखंड स्थित कुशमाहा गांव पहुँचे. उन्होंने शोकग्रस्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.
मुख्यमंत्री ने स्व. हरिशंकर पत्रलेख के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने बादल पत्रलेख, विक्रम पत्रलेख एवं स्व. हरिशंकर की पत्नी से मुलाकात कर कहा कि इस दुःखद घड़ी में वे उनके साथ हैं.
साथ में विधायकगण भी रहे उपस्थित
मुख्यमंत्री के साथ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू और देवघर विधायक सुरेश पासवान भी उपस्थित रहे. तीनों जनप्रतिनिधियों ने मिलकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और स्व. हरिशंकर पत्रलेख के सामाजिक योगदान को स्मरण किया.
देवघर परिसदन से कुशमाहा, फिर भोगनाडीह की ओर
मुख्यमंत्री विशेष विमान से रांची से देवघर पहुँचे. परिसदन में अधिकारियों संग एक अनौपचारिक बैठक के पश्चात वे कुशमाहा के लिए रवाना हुए. शोक संवेदना प्रकट करने के उपरांत वे सीधे सारवां स्टेडियम पहुँचे. वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा भोगनाडीह के लिए प्रस्थान किया. भोगनाडीह में मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 11 को देवघर में, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के घर जाएंगे