Gua : आंधी से पानी टंकी की सोलर प्लेट गिर जाने से पेयजल आपूर्ति बाधित

Spread the love

 

गुवा : देर रात 11 अप्रैल की सारंडा जंगल क्षेत्र में आई तेज आंधी ने कई जगहों पर भारी तबाही मचाई। आंधी के दौरान दर्जनों पेड़ जड़ से उखड़कर गिर पड़े, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस भीषण आंधी का सबसे गंभीर प्रभाव छोटानागरा पंचायत के कंशगढ़ टोला में देखने को मिला, जहां सोलर चालित जलमीनार की सोलर प्लेटें उड़कर जमीन पर गिर गईं और पूरा सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया। सोलर प्लेट के उड़ जाने और जलमीनार सिस्टम के क्षतिग्रस्त होने के कारण कंशगढ़ टोला के लगभग 40 परिवारों के समक्ष इस भीषण गर्मी के मौसम में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि टोला से निकटतम प्राकृतिक जल स्रोत, जैसे नदी और नाले, न केवल काफी दूर हैं बल्कि अधिकांश सूख चुके हैं।

संचार व्यवस्था  भी खराब

ऐसे में वैकल्पिक जल की कोई व्यवस्था नहीं रह गई है। ग्रामीणों का कहना है कि वे लगातार पंचायत के मुखिया से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई संपर्क स्थापित नहीं हो सका है। उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का समाधान त्वरित रूप से कराया जाए, ताकि क्षेत्र में जल संकट और अधिक गंभीर न हो। तेज आंधी का असर संचार व्यवस्था पर भी देखने को मिला है। छोटानागरा क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में एयरटेल का नेटवर्क पूरी तरह ठप हो गया है। इसकी वजह से ग्रामीणों को एक-दूसरे से संपर्क करने में परेशानी हो रही है, जिससे आपदा के दौरान समुचित सूचना का आदान-प्रदान बाधित हो गया है। आंधी के दौरान बिजली आपूर्ति एहतियातन काट दी गई थी।

जलमीनार को ठीक नहीं किया जा सका

हालांकि, आंधी थमने के बाद विद्युत विभाग द्वारा आपूर्ति बहाल कर दी गई, जिससे कुछ राहत मिली है। लेकिन जब तक जलमीनार को ठीक नहीं किया जाता और संचार व्यवस्था सामान्य नहीं होती, तब तक क्षेत्र के लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वे मौके पर टीम भेजकर जलमीनार की मरम्मत कराएं और पेयजल आपूर्ति बहाल करें। साथ ही संचार नेटवर्क को भी शीघ्र पुनः चालू किया जाए। गर्मी के इस मौसम में पानी की अनुपलब्धता और संचार ठप होने से जनजीवन संकट में पड़ गया है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।


Spread the love
  • Related Posts

    Patamda: देश परगना बाबा के रूप में कमलाकांत मुर्मू की होगी पगड़ी पोषी, 9 मई को महासम्मेलन

    Spread the love

    Spread the loveपटमदा: शनिवार को डाक बंगला परिसर में पटमदा माझी परगना महाल, बारहा दिशोम के माझी बाबा, पारानिक, गोडेत और सामाजिक प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक…


    Spread the love

    Jamshedpur: जलापूर्ति योजना में अनियमितताओं के खिलाफ उठी आवाज, स्वच्छ जलापूर्ति के लिए नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा शनिवार को मोहरदा जलापूर्ति योजना में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ साकची स्थित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय पर एक…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *