
।
सरायकेला : झालसा, रांची के निर्देशानुसार और जिला एवं प्रधान सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह की अगुवाई में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय, सरायकेला में पौधरोपण किया गया । इस मौके पर बिरेश कुमार, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट, अनामिका किस्कू सीनियर सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव तौसिफ मेराज, एसडीजेएम आशीष अग्रवाल, सरायकेला , फारेस्ट रेंजर और अन्य वन विभाग के कर्मचारी एवं व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बताया गया
उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारीयों ने पृथ्वी दिवस के मौके पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह ने कहा कि यह दिन हमें ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण पर के बारे में जागरूक करता है। हमें जीवन संपदा को बचाने और पर्यावरण को ठीक रहने का हमें सम्पूर्ण प्रयास करना चाहिए। वहीं चांडिल अनुमंडल में भी पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज ADJ चांडिल एस एन सिन्हा एवं न्यायिक पदाधिकारियों ACJM आर पी तिवारी और SDJMअमित खन्ना , APP श्री हर्षवर्द्धन द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अनुमंडलिय न्यायालय के कर्मचारी,अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।