
जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र में रविवार को करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की हत्या ने न केवल जमशेदपुर, बल्कि पूरे झारखंड में सनसनी फैला दी है. इस जघन्य वारदात को बीते 48 घंटे हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. इस विफलता को लेकर करणी सेना और मृतक के परिजन बेहद आक्रोशित हैं.
अंतिम संस्कार के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती
मंगलवार को प्रशासन की अपील और आश्वासन के बाद विनय सिंह के परिजनों ने शाम करीब सात बजे भारी पुलिस बल की निगरानी में उनका अंतिम संस्कार किया. तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही.
राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे जमशेदपुर, धरने पर बैठे एसएसपी कार्यालय के बाहर
इसी दौरान मंगलवार देर शाम करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत जमशेदपुर पहुंचे. वे सीधे पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि करणी सेना के आत्मसम्मान पर हमला है. संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.
हत्यारों की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रहेगा
डॉ. शेखावत ने कहा कि यदि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा. संगठन राज्यव्यापी आंदोलन की दिशा में सोच रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले आश्वासन दिया था कि शीघ्र गिरफ्तारी होगी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
पुलिस जांच पर उठे सवाल, कुछ सुराग हाथ लगे
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को कुछ संदिग्धों की लोकेशन और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. बावजूद इसके अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस का दावा है कि जांच तेज़ी से जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
अभी कई सवाल अनुत्तरित
हत्या के पीछे की मंशा क्या थी? क्या यह कोई आपसी रंजिश थी या राजनीतिक साजिश? क्या पुलिस की जांच सही दिशा में जा रही है? इन तमाम सवालों के जवाब आने बाकी हैं.
इसे भी पढ़ें :