ITI गुवा में निर्माणाधीन शौचालय की गुणवत्ता पर उठे सवाल, तकनीकी शिक्षा विभाग को पत्र भेजने की तैयारी

Spread the love

पश्चिम सिंहभूम: गुवा स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में निर्माणाधीन शौचालय कार्य को लेकर सोमवार को झामुमो नेता एवं झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के अध्यक्ष रामा पांडे ने निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माणस्थल पर ठेकेदार के मुंशी से सामग्री की गुणवत्ता और तकनीकी विवरणों की जानकारी ली.

ईंटों की गुणवत्ता पर जताई सख्त आपत्ति
निरीक्षण के दौरान पांडे ने पाया कि निर्माण में उपयोग हो रही ईंटें कमजोर और घटिया हैं. उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि यह कार्य विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हो रहा है. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

मजदूरों को आधा वेतन, ठेकेदार पर गंभीर आरोप
रामा पांडे ने यह भी उजागर किया कि मजदूरों को निर्धारित मजदूरी का केवल आधा हिस्सा मिल रहा है. उन्होंने इसे अत्यंत गंभीर मामला बताते हुए प्रशासन से मांग की कि मजदूरी की पूरी राशि मजदूरों के खातों में दी जाए. यदि भुगतान में पारदर्शिता नहीं हुई, तो ठेकेदार को कोई भुगतान न करने की मांग की जाएगी.

भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
उन्होंने दो टूक कहा कि निर्माण कार्य में यदि गुणवत्ता से समझौता किया गया या भ्रष्टाचार की आंच आई, तो संबंधित ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा छात्रों के सम्मान और स्वास्थ्य से जुड़ी है, इसलिए इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

तकनीकी शिक्षा विभाग को पत्र भेजने की तैयारी
निरीक्षण के उपरांत यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि वे गुवा प्रशासन और तकनीकी शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर पूरे कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग करेंगे. उनका कहना था कि जहां तकनीकी कर्णधारों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, वहां यदि अनियमितता होती है तो यह भविष्य को अंधकार में धकेलने जैसा होगा.

मजदूरों और समर्थकों का एकजुट समर्थन
निरीक्षण के समय यूनियन से जुड़े कई मजदूर और समर्थक भी कार्यस्थल पर मौजूद रहे. उन्होंने पांडे के निरीक्षण और बयान का समर्थन करते हुए ठेकेदार को चेतावनी दी कि अगर कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं हुआ तो वे बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष बंटवा रहे पानी, गर्मी भर नहीं होगी कोई परेशानी


Spread the love
  • Related Posts

    Jadugora: UPSC में जादूगोड़ा के रोहित गौरव ने लहराया परचम, पाई 518वीं रैंक

    Spread the love

    Spread the loveजादूगोड़ा: परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, जादूगोड़ा के छात्र रोहित कुमार गौरव ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में 518वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम…


    Spread the love

    नोवामुंडी कॉलेज में विश्व पृथ्वी दिवस पर ‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’ थीम पर कार्यक्रम, प्राचार्य ने दिया धरती माता के संरक्षण का संदेश

    Spread the love

    Spread the loveपश्चिम सिंहभूम: नोवामुंडी कॉलेज में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह – 2025’ थीम के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कॉलेज…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *