
जादूगोड़ा: परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, जादूगोड़ा के छात्र रोहित कुमार गौरव ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में 518वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है. रोहित ने छह वर्षों की सतत मेहनत और संकल्प से यह मुकाम हासिल किया है. परिणाम की खबर मिलते ही उनके पिता रमेश सिंह (लेखा अधिकारी, यूसीआईएल), मां ललिता देवी, बहन रौशनी सहित पूरे परिवार की आंखें खुशी से छलक उठीं.
विदेश सेवा का सपना, भारत की वैश्विक छवि सुधारने का इरादा
रोहित की इच्छा भारतीय विदेश सेवा (IFS) में शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की सकारात्मक और सशक्त छवि को प्रस्तुत करने की है. वे जादूगोड़ा के दूसरे छात्र हैं जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है.
एक साधारण शुरुआत से असाधारण सफर तक
रोहित की प्रारंभिक शिक्षा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, जादूगोड़ा से हुई. बारहवीं की परीक्षा में वे सेकेंड टॉपर रहे. इसके बाद उन्होंने VIT वेल्लूर से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक की डिग्री प्राप्त की. फिर IIM रायपुर से फाइनेंस में MBA किया. उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (UK) में ₹29 लाख सालाना पैकेज पर कार्यभार ग्रहण किया, लेकिन उनका लक्ष्य कुछ और था — देश सेवा.
2018 से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी आरंभ की और अंततः 2025 में 6 साल के समर्पण के बाद उन्हें यह ऐतिहासिक सफलता प्राप्त हुई. इस वर्ष कुल 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जिनमें रोहित को 518वीं रैंक मिली.
“मोबाइल और मनोरंजन से दूर रहा बेटा”: पिता रमेश सिंह
रोहित के पिता रमेश सिंह ने बताया कि उनका बेटा बैंक की नौकरी के साथ-साथ पूरी निष्ठा से यूपीएससी की तैयारी करता रहा. वे कहते हैं — “बीते छह वर्षों में उसने मोबाइल और मनोरंजन से दूरी बनाए रखी. उसकी तपस्या रंग लाई.”
“कभी नहीं टूटा, न हार मानी”: बहन रौशनी
बहन रौशनी ने कहा — “2018 से लेकर अब तक रोहित ने कभी निराशा को अपने पास नहीं आने दिया. वह लगातार पढ़ता रहा, कभी रुका नहीं. हम सब उसकी इस सफलता से बहुत खुश हैं.”
“बचपन से ही समझ गई थी बेटे की प्रतिभा”: मां ललिता देवी
मां ललिता देवी ने भावुक होकर कहा — “बचपन से ही महसूस हो गया था कि बेटा कुछ अलग करेगा. उसमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी थी. आज वही सपना साकार हुआ.” रोहित जल्द ही मैसूर में प्रशिक्षण के लिए रवाना होंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर की इशिका सिंह ने UPSC परीक्षा में पहली बार में ही हासिल की 206वीं रैंक