Deoghar: पहलगाम की घटना के विरोध में आक्रोश, कांग्रेस का कैंडल मार्च

Spread the love

देवघर: जिला कांग्रेस कमेटी ने पहलगाम की दुखद घटना के विरोध में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह कार्यक्रम स्थानीय टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा के पास आयोजित किया गया और इसका नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने किया. इस दौरान सभी कांग्रेसजनों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी एकजुटता दिखाई.

घटना की निंदा, भारत सरकार से ठोस कदम की मांग
इस अवसर पर जिला बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय ने कहा कि पहलगाम की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. पूरे देश में इस घटना को लेकर गम और आक्रोश का माहौल है. उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वे इस घटना में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ ठोस कदम उठाएं और उन्हें ऐसी सजा दिलवाएं, जिससे भविष्य में कोई भी हिंदुस्तान की तरफ आंख उठा कर न देख सके.

कठोर निर्णय की आवश्यकता
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने कहा कि यह अमानवीय घटना पूरे हिंदुस्तान को झकझोर देने वाली है और इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि हम इस घटना में मारे गए सभी नागरिकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. उनकी मांग थी कि भारत सरकार उन आतंकवादियों के खिलाफ कठोर निर्णय लें, ताकि उन्हें कड़ी सजा मिल सके, और यह उन मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

कार्यक्रम में प्रमुख नेता रहे शामिल
कैंडल मार्च में प्रदेश सचिव राजेन्द्र दास, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, जिला पदाधिकारी रवि गुप्ता, मकसूद आलम, मुकुंद दास, सौरभ दास, युवा जिलाध्यक्ष कुमार राज, नगर कांग्रेस के कुमार बाबा, सुधीर गुप्ता, पंकज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव, गणेश दास, विकास राउत, इम्तियाज शेख, विनोद मणि, आशुतोष पासवान, चंदन कुमार, अशोक झा, प्रीतम भारद्वाज, मुकेश बरनवाल, पिंटू कुमार सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : Deoghar: लाभुकों के खातों में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी मंईयां सम्मान योजना की अगली किस्त


Spread the love

Related Posts

PM Modi Varanasi Visit: बेटियों के सिंदूर का बदला लिया, बाबा विश्वनाथ को समर्पित किया – काशी में बोले मोदी

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  सावन की इस पावन बेला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंचे और जनसभा को संबोधित करते हुए हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’…


Spread the love

Bihar: वोटर लिस्ट से गायब हुआ तेजस्वी यादव का नाम, DM ने किया साफ – नाम मौजूद, बूथ बदला

Spread the love

Spread the loveपटना:  राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस वार्ता के दौरान दावा किया कि उनका नाम ही वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है. उन्होंने चुनाव आयोग…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *