
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम आगामी 8 से 10 दिनों के भीतर जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस सूचना ने लंबे समय से परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों में आशा की किरण जगाई है।
राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल, मिला आश्वासन
जेपीएससी परिणाम में देरी के विरोध में आंदोलनरत अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डुमरी विधायक जयराम महतो के नेतृत्व में राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला। अभ्यर्थियों ने आयोग से शीघ्र परिणाम जारी करने की मांग को राज्यपाल के समक्ष रखा।
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान अभ्यर्थियों को सकारात्मक संकेत मिले। इसके बाद शनिवार को प्रतिनिधिमंडल को दोबारा राजभवन बुलाया गया, जहां राज्यपाल ने स्वयं जेपीएससी अध्यक्ष से इस विषय में बातचीत की।
तय समयसीमा तक परिणाम नहीं तो फिर आंदोलन
राज्यपाल के हस्तक्षेप के बाद यह जानकारी दी गई कि जेपीएससी द्वारा मुख्य परीक्षा का परिणाम अगले 8 से 10 दिनों में प्रकाशित किया जा सकता है। इससे आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने फिलहाल अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।
हालाँकि अभ्यर्थियों ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समयसीमा में परिणाम घोषित नहीं किया गया, तो वे अपना आंदोलन और अधिक उग्र रूप में शुरू करेंगे।
इसे भी पढ़ें : Bokaro: बोकारो विधायक ने छिपाई सच्चाई? भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र