
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के दिशा-निर्देशानुसार बारीडीह कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए नए लोगों को जोड़ा जाए और जनहित की समस्याओं को लेकर आंदोलन चलाया जाए. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक समस्या को एक-एक कर आंदोलन के माध्यम से समाधान कराया जाए. बैठक में मण्डल अध्यक्षों को भी संगठन सृजन अभियान के तहत कमिटी विस्तार कर नए सदस्यों को जोड़ने तथा गरीब और जरूरतमंदों को सहयोग देने का निर्देश दिया गया. साथ ही, उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं की पहचान कर संबंधित अधिकारियों को मांग पत्र सौंपकर समाधान के लिए प्रयास किया जाए.
राष्ट्रीय नीतियों को मजबूती से आगे बढ़ाने का आग्रह
आनन्द बिहारी दुबे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे ‘संविधान बचाओ अभियान’, ‘जातीय जनगणना’ और ‘सेना के सौर्य’ अभियानों को मजबूती से आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष गोलमुरी अतुल गुप्ता, टेल्को प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, मण्डल अध्यक्ष गुरुपदो गोराई, विनोद यादव (मण्डल अध्यक्ष सीतारामडेरा), महिला मण्डल अध्यक्ष सुनीता ओझा एवं हरिहर प्रसाद सहित कई सदस्य मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: MGM मेडिकल कॉलेज के नए भवन से बंद हुआ पुराना मार्ग, JDU ने उठाई समस्या